दोस्तों क्या आपके पास भी है window 11 है और वो बेहद ही स्लो हो गया है अच्छा से काम नहीं कर रहा है जिसके कारण आप कोई भी काम अच्छा से नहीं कर पाते है अगर हाँ तो अब से एसा प्रॉब्लेम नहीं होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताऊँगा की आप अपने विंडो 11 लैपटॉप को कैसे फास्ट कर सकते है।
बहुत से लैपटॉप हैंग भी करने लगता है जिसका वजह भी यही हो सकता है जब आप नए नए लैपटॉप खरीदते है तो आपका लैपटॉप अच्छा से काम नहीं करता है तो आपको लगता है की काही हमने खराब लैपटॉप तो नहीं ले लिए है लेकिन एसा नहीं है।
जब आप लैपटॉप खरीदते है तो उस समय पहले से कुछ सेटिंग्स ऑन किया हुआ रहता है जिसके कारण आपका लैपटॉप जल्दी स्लो हो जाता है और अगर उसे जल्दी बंद नहीं करते है तो आपका लैपटॉप हैंग भी कर सकता है।
तो वो कोन सी सेटिंग्स है और किस के वजह से हमारा लैपटॉप अच्छा से काम नहीं करता है वो सारे जानकारी आज आके इस पोस्ट मे हम जानेंगे।
Window 11 को एसे करें fast
Notification बंद करें :- सबसे पहले अपने लैपटॉप के सेटिंग्स मे जा कर notification को बंद करना होता है एसा इसलिए क्योंकि notification से हमारा लैपटॉप के space full होता रहता है। और ये notification तभी से ऑन रहता है जब हम लैपटॉप खरीदते है।
इस notification को बंद करने के लिए अपने लैपटॉप के सेटिंग्स मे जाना है सेटिंग्स मे जाने के बाद अपने system मे जाना है वहाँ पर notification का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर जा कर सभ notification को off कर देना है।
और ध्यान रहे आपको उन्ही notification को ऑफ करना है जिनको आपको जरूरत नहीं हो।
Gaming Mode Off ;- दोस्तों ये सेटिंग्स उन लोगों के लिए है जिन लोग अपने लैपटॉप मे गेम खेलते है उनको ये सेटिंग्स अभी के अभी बंद कर देनी चाहिए नहीं तो आपका लैपटॉप बहुत जादा हैंग कर सकता है। और ये इसलिए क्योंकि जब आप गेम खेल कर बंद कर देते है तो वो गेम बैकग्राउंड मे भी रन करता रहता है जिसके जिसके कारण आपका लैपटॉप हैंग करने लगता है।
इस सेटिंग्स कोक बंद करने के लिए अपने लैपटॉप के सेटिंग्स मे जाना है और वहाँ पर गेमिंग मोड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर के गेमिंग मोड को बंद कर देना है।
Window Storage :- ये सेटिंग्स हर लैपटॉप के उसेर्स को पता होना चाहिए। ये सेटिंग्स का काम ये है की ये window के storage data को monitor करता है और सभी unwanted data को डिलीट कर देता है।
इसको ऑन करने के लिए अपने सेटिंग्स मे जाना है और अपने सिस्टम मे जाना है फिर स्क्रॉल कर के नीचे की ओर आना है और फिर आपको storage का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपर क्लिक कर के ऑन कर देना है। अगर पहले से ऑन है तो बहुत अछि बात है लेकिन अगर ऑन नहीं है तो अभी के अभी उसे ऑन कर दे।
Visual Effect:- ये सेटिंग्स अभी लैपटॉप उसेर्स को कंट्रोल करने आना चाहिए नहीं तो आपके लैपटॉप पर अभूत खराब असर हो सकता है।
इस सेटिंग्स को स्विच करने के लिए अपने लैपटॉप के सर्च बॉक्स मे अड्वान्स सर्च करना है फिर आपके पास बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा उसमे से आपको अड्वान्स performance को select करना है।
Auto Startup Off :- ये सेटिंग्स के बरें मे सभी लैपटॉप उसेर्स को पता होना चाहिए क्योंकि कए सेटिंग्स को बंद करना बहुत ही जरूरी है। इससे ये होता है की जब आप अपने लैपटॉप को ओपन करते हो तो बहुत सारे एसे window खुलने लगते है जिनको हमको जरूरी भी नहीं होता है और ये हर बार होता रहता है।
इस सेटिंग्स को बंद करने के लिए अपने कीबोर्ड पर ctrl + shift + esc बटन को एक साथ क्लिक करना है फिर आपके पास एक विंडो खुलेगा जिसमे आपको ऑटो startup का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर के सभी enable ऑप्शन को disable कर देना है।
ध्यान रहे की आपकों उन्ही सेटिंग्स को ऑफ करना है जिनको आपकी जरूरत नहीं है।
तो दोस्तों ते था वो सारे प्रॉब्लेम से छुटकारा पाने का तरीका जिसके मदद से आप भी अपने लैपटॉप को स्लो से फास्ट कर सकते है और अपने लैपटॉप के साथ किसी के लैपटॉप को फास्ट कर सकते है। तो ये जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और एसे ही और भी जानकारी के लिए हामी फॉलो करें।
0 टिप्पणियाँ