दोस्तों कई बार हमारे फोन का software उड़ जाता है या खराब हो जाता है तो एसे मे हम अपने फोन को ऑन करते है तो ऑन नहीं होता है और कई बार ऑन करने पर वहा पर सिर्फ कंपनी का नाम दिखाता है तो एसे मे आप घर बैठे खुद से अपने फोन मे सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते है या फिर इंस्टॉल कर सकते है या फिर अपने फोन को फ्लैश कर के एक नया सॉफ्टवेयर डाल सकते है।
तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताऊँगा की कैसे आप अपने फोन मे सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते है बस आपको ये पोस्ट पूरा पढ़ना है ताकि आप आछे से जान सको ।
दोस्तों ये प्रोसेस सभी फोन मे काम करता है इस प्रोसेस को करने के लिए meanly आपके पास तीन चीज का होना बहुत जरूरी है 1 बिगड़ा हुआ मोबाईल , 2 data cable , 3 एक लैपटॉप
![]() |
mobile me software kaise dalte hai |
mobile मे software कैसे डाले
stape -1
सबसे पहले आपको एक अप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगा जिसका नाम है stock rom और ये आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसके लिए आपको अपने फोन के गूगल chrome मे जाना होगा।
गूगल chrome मे जाने के बाद आपको सर्च करना है stock rom और साथ ही साथ अपने फोन का नाम भी टाइप करना होगा जैसे की मान ले आपका फोन का नाम है सैमसंग है तो एसे टाइप करे - stock rom download for Samsung on 7 जो भी आपके फोन का मॉडले है वही लिखे साथ मे ।
लिखे के बाद आपके पास बहुत सारे साइट खुल कर आजाएंगे उन मे से किसी एक साइट को खोल कर इंडिया के लिए rom download कर ले ।
stape - 2
Sp flash tool इंस्टॉल करे जी हाँ फ़्रेंड्स ये अप्लीकेशन लैपटॉप के ली है इसको अपने किसी लैपटॉप मे इंस्टॉल का ले है जिसके मदद से आपके फोन को कॉनेक्ट कर के आपके फोन मे सॉफ्टवेयर को डाला जा सके, और ये एप्लीकेशन भी आपको गूगल chrome से ही मिल जाएगा ।
काभी कभार एसा भी होता है की ये अप्लीकेशन स्टॉक रोम के साथ ही डाउनलोड हो सकता है और उसी साइट पर भी लेकिन जब एसा नहीं हो तो फिर आपको अलग से ये अप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ सकता है।
Stape -3
download android sub driver को इंस्टॉल करना है इसका काम ये होता है की ये लैपटॉप के सहारे आपके फोन को identify करता है की आखिर आपका फोन किस कंपनी का है ताकि उसी कंपनी के सॉफ्टवेयर को आपके फोन मे डाल सके।
इसको इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने लैपटॉप के गूगल chrome मे सर्च करना है - download android usb driver और साथ ही साथ उस फोन का कंपनी का नाम भी जैसे की आपके फोन सैमसंग का है तो साथ मे सैमसंग का मोडेल भी सर्च करना है - download android usb driver Samsung on7 ।
सर्च करने के बाद आपके पास बहुत सारे साइट खुल कर आएंगे आपको किसी एक साइट को खोल कर इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लेना है।
इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने लैपटॉप मे चके करना है की ये सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हुआ है या नहीं आग नहीं हुआ तो आप किसी भी फोन मे सॉफ्टवेयर को नहीं डाल पाएंगे इसलिए इंस्टॉल करने के तुरंत बाद आपको अपने लैपटॉप के device manager मे जा कर ये चेक करना है की इंस्टॉल हुआ है या नहीं।
mobile मे software ऐसे डाले
अब आपको अपने लैपटॉप मे जाकर स्टॉक रोम को ओपन करना है फिर वहाँ पर आपको वो अपलोकेशन दिखेगा sp flash tool उसको ऐक्टवैट कर के run कर देना है।
![]() |
mobile मे software कैसे डाले |
उसके बाद एक download का ऑप्शन आएगा उसपे क्लिक कर देना है जिसके बाद वो सॉफ्टवेयर का सर फाइल download हो जाएगा जो फोन मे डालना है फिर उसको अपने फोन मे डाल देना है data केबल के दहरे और ध्यान रहे की आपके फोन मे battery नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़े :
- Wi-Fi के पासवर्ड कैसे पता करें
- Window 11 को कैसे फास्ट करें
- Web Developer कैसे बने
- Game Developer कैसे बने
- स्लो लैपटॉप को फास्ट कैसे करे
तो दोस्तों आप इस तरह से डाल सकते है
0 टिप्पणियाँ