Game तो सभी आज के समय मे सभी लोग खेलते है और खेलने मे मजा भी बहुत आता है लेकिन काभी आपने ये गौर किया है की ये game बनते कैसे है।
बहुत से लॉग ये सोचते है की आखिर ये game बनाता कोन है और किसी भी Game को बनाने के लिए किस चीज के जरूरत होती होगी अगर आप भी यही सोचते है तो कोई बात नहीं मै ये सारे डाउट को clear कर दूंगा बस आपको ये पूरा पेज को अच्छे से पढ़ना है।
गेम बनाने से पहले ये जान लेते है की Game Developer क्या होता है।
Game Developer क्या होता है।
सिम्पल भाषा मे कहें तो game बनाने वाले को Game Developer कहा जाता है और एक गेम developer किसी भी game को बना सकता है और किसी भी तरीके से customize कर सकता है और मै आपको बता दूँ की game developer का काम सिर्फ game banana ही होता है।
ये तो हमने जाना की Game Developer क्या होता है और game developer करता क्या है अब जानेंगे की game developer बनते कैसे है क्या - क्या skill की जरूरत होती है एक Game developer बनने के लिए।
Game Developer कैसे बनते है।
एक Game Developer बनने के लिए कुछ programing language की जरूरत होती है जो एक game developer को अच्छा खाशा समझ होनी चाहिए और ये कोन-कोन सा language है चलिए जानते है।
1.Programing Language -
C ++ :
C#:
Java :
Python :
ये सारे Programing language का आना बहुत ही जरूरी है इसके बिना आप कोई भी game नहीं बना पाएंगे अगर इन language के कामों के बारे मे बात करें तो "c++" एक बहुत ही powerful language है जिससे आप गेम बनाना स्टार्ट करते है।
c # इसका इस्तेमाल भी गेम बनाने के लिए ही करते है लेकिन ये उन लोगों के लिए है जो अभी अभी गेम बनाना स्टार्ट किया है। Java का भी इस्तेमाल गेम बनाने मे करते है इसका इस्तेमाल जादा तर मोबाईल गेम के लिए करते है।
Python भी एक बहुत ही powerful लैंग्वेज है जिससे बहुत ही आसानी से गेम बनाया जाता है।
2.Problem Solving:
एक गेम डेवलपर को problem solving की समझ होनी चाहिए ताकि वो game बनाते समय अपने game को अच्छे तरह से डिजाइन करे।
3.Mathematics & Physics:
एक game developer को अच्छे से मैथ्स और physics की नाउलेज होनी चाहिए क्योंकि गेम को 3D मे डिजाइन करना होता है और calculation भी करना होता है जिसमे math की जरूरत होती है। और एक Game Developer को अच्छा communication भी आनी चाइए एसा इसलिए क्योंकि गेम ग्रुप मे बनाई जाती है तो आपको एक दूसरे से अच्छा से बात करनी आनी चाहिए।
तो दोस्तों ये था वो पूरा तरीका जिसको जन लेने के बाद हर कोई गेम बना कर game developer बन सकता है। अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमे फॉलो करे और शेयर जरूर करे ।
0 टिप्पणियाँ