और आपको कोई नहीं बता रहा है की खराब चार्जर को कैसे पहचाने और सही चार्जर को कैसे जाने तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि आज के इस पोस्ट मे हम आपको एसे 4 टिप्स बताएंगे जिसके मदद से आप भी अपने खराब चार्जर और सही चार्जर को पहचान पाएंगे ।
बहुत से लोग चार्जर खरीदते समय ये नहीं देख पाते है की ये सही चार्जर है या खराब और फिर वो खराब चार्जर को खरीदे लेते है जिसके कारण उनका मोबाईल भी खराब हो जाता है।
और कुछ लोग तो अपने घर के खराब चार्जर को ठीक चार्जर समझ कर इस्तेमाल करते रहते है जिसके कारण उनका मोबाईल फोन भी खराब हो जाता है। एसा इसलिए क्योंकि उनको ये पता नहीं होता है की खराब चार्जर को कैसे पहचानते है और सही चार्जर को कैसे पहचानते है और उनको इसके बारे मे कोई नहीं बताता है।
और एसा इसलिए क्योंकि बताने वाला को खुद ठीक से नहीं पता होता है तो वो दूसरों को कितना बताएंगे ।
लेकिन अब आपको बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के बाद आप आप ये जान जायेगे की खराब चार्जर और सही चार्जर को कैसे पहचानते है।
Fake charger और Cable एसे पहचाने
1. सबसे पहले आपको ये पता करना होगा की किस चार्जर की weight जादा है और किस चार्जर की weight कम है एसा इसलिए क्योंकि खराब चार्जर का weight कम होता है अच्छे चार्जर की तुलना मे तो सबसे पहले आपको चार्जर की weight पता करना है।
2. दूसरा तरीका ये है की खराब charger या cable के pin मे एक lining आ जाती है और ये up down वाली लाइन मे देखने को मिलेगा एक plane लाइन मे नहीं जबकि एक सही चार्जर के pin मे एसा कोई up down की लाइन नहीं देखने को मिलेगा इसमे सिर्फ एक सिम्पल plane लाइन होगा।
3. खराब चार्जर से mobile चार्ज करते समय charger का pin मोबाईल मे अच्छे से व पूरी तरह नहीं जा पाएगा पिन और mobile के बीच मे एक गैप देखने को मिलेगा बल्कि एक सही चार्जर के साथ एसा बिल्कुल नहीं होगा इसका पिन सही से fit हो जाएगा और इसमे गैप देखेने को नहीं मिलेगा।
4. खराब चार्जर को पहचानने का एक सरल तरीका ये है की खराब चार्जर के पिन मे जंग लग जाता है और चार्जर का पिन भूरा रंग का दिखेने लगता है जबकि एक सही चार्जर मे जंग नहीं दखेने को मिलेगा और इसमे भूरा रंग भी नहीं।
तो दोस्तों ये था वो 4 तरीके जिसके जान लेने के बाद आप भी पहचान सकते हो एक खराब और एक सही चार्जर को और तो और आप अब से कभी खराब चार्जर नहीं खरीदोगे जब भी खरीदोगे सही चार्जर ही।
तो ये जानकारी कैसी लागि हमे जरूर बताना और एसे ही और भी जानकारी के लिए हमे कमेंट्स कर सकते है ताकि मै आपको बता सकूँ।
0 टिप्पणियाँ