दोस्तों व्हाट्सअप ने हाल ही मे एक नई फीचर्स लॉन्च किया है, फीचर्स ये है की आप अपने व्हाट्सअप पर दपुबले ट्रिपल अकाउंट बना सकते है । वो भी बिल्कुल आसानी से आपको कुछ नहीं करना है बस एक नया नंबर चाहिए जिससे आप नया अकाउंट बनाना चाहते है और ओ टी पी ।
कुछ लोग अपने फोन मे बहुत सारा व्हाट्सअप चलाना चाहते थे लेकिन नहीं चला पाते थे क्योंकि व्हाट्सअप सिर्फ एक ही है और जिसपे सिर्फ एक ही नंबर पर अकाउंट बन पाता था लेकिन अब एसा नहीं है आब आपको एसा प्रॉब्लेम बिल्कुल नहीं होने वाला है ।
अब आप भी अपने एक ही व्हाट्सअप से जितना चाहते है उतना अकाउंट बना कर मेसेजे कर सकते है। मै एसा इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि व्हाट्सअप ने एक नई फीचर्स लौंच किया है जिसके थ्रू आप ये काम कर सकते हैऔर ये बिल्कुल आसान है।
WhatsApp पर डबल अकाउंट कैसे बनाए
सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सअप को अपडेट कर लेना है एसा इसलिए क्योंकि की जब भी कोई सिस्टम मे नई नई फीचर्स लौंच होती है तो हमारे डिवाइस मे डायरेक्ट नहीं आती है हमे अपडेट करना पड़ता है। तो आपको अपने व्हाट्सअप को अपडेट कर लेना है ।
व्हाट्सअप अपडेट करने के बाद आपको अपने व्हाट्सअप को ओपन करना है और सीधे व्हाट्सअप के सेटिंग्स मे आ जाना है।
सेटिंग्स मे आने के बाद आपको अपना व्हाट्सअप प्रोफाइल देखने को मिलेगा और ठीक वही पर राइट साइड मे एक डाउन एरो का एक निसान (लोगो) देखने को मिलेगा आपको उसी पर क्लिक कर देना है ।
लोगो पर क्लिक करने के बाद आपके पास आपका नंबर वाला अकाउंट देखने को मिलेगा और ठीक उसी के नीचे एक और ऑप्शन देखने को मिलेगा ऐड अकाउंट या ऐड नंबर तो आपको उसी पर क्लिक कर देना है ।
बस फिर क्या था क्लिक करते ही आपको वो पुराना वाला प्रोसेस करनी है जो आपने फर्स्ट टाइम अकाउंट बनाते समय क्या था । पहले आपको एक दूसरा नंबर लेलेना है जिससे आप दूसरा अकाउंट बनाना चाहते है ।
फिर मोबाईल नंबर डालने के बाद आपके पास एक ओ टी पी आएगा वो फिल कर देना है ये ओ टी पी आपके मोबाईल नंबर पर आएगा जिससे आप अकाउंट बना रहे है ।
फिर आप से आपका नाम पूछेगा मलतब आपको वो नाम डालना है जिसे नाम से आप व्हाट्सअप बनाना चाहते है और फिर इस तरह से आपका एक अकाउंट बन कर तैयार हो गया ।
दोस्तों आप एक तारीक से अपने व्हाट्सअप मे एक से अधिक अकाउंट बना सकते है और मेसेजे कर सकते है तो ये था वो तरीका जिसको इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है और अप अपने दोस्तों को भी बात सकते है तो जाइए और अपने दोस्तों को ये प्रोसेस का फायदा बताएं ।
और ऐसे ही और भी इनफार्मेशन जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अगर कोई भी आपके पास डाउट है तो हमसे पूछ सकते है ।
0 टिप्पणियाँ