हैलो दोस्तों क्या आप भी अपना व्हाटससप मे लॉक लगाना चाहते है वो भी फिंगगर्प्रिन्ट के साथ अगर हाँ तो आप सही जगह पर आए है । मै आपको बिल्कुल नया और सिम्पल तरीका बताऊँगा व्हाट्सअप मे फिंगर प्रिन्ट लगाने का । और साथ ही साथ फिंगरप्रिन्ट लॉक बंद करने का तरीका भी बताऊँगा ताकि आप काभी अपने व्हाट्सअप के लॉक को आसानी से हटा सको ।
सबसे पहले ये जान लेते है की हमे अपने व्हाट्सअप मे लॉक करना क्यों जरूरी होता है ।
तो दोस्तों इसके पीछे बहुत कारण है जैसे की हम किसी खास मैसेज को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते है ,या फिर हम किसी से प्राइवेट मे बात करते है और हम चाहते है की हमारे द्वारा की गई बात को कोई नहीं देख पाए या कोई नहीं पढ़ पाए तो एसे मे हम लॉक लगाना चाहते है ।
कई लोग अपने व्हाट्सअप मे लॉक इसलिए लगाते है ताकि उनका डाटा लिक नया हो जाए या फिर डाटा चोरी ना हो जाए इसलिए । आपको ये जनकर हैरानी होगा की व्हाट्सअप से भी डाटा लिक और चोरी होता है ।
लेकिन कई लोग अपने प्रेमी और प्रेमिका से बात करने के लिए व्हाट्सअप मे लॉक लगाते है ताकि उनका मेसेज कोई और न देख पाए या पढ़ पाए , और ये जादा तर आज के लड़कों और लड़कियों मे देखा जा रहा है ये लोग अपने व्हाट्सप् मे लॉक हर समय लगा कर रखते है ।
ये तो था कारण की किसलिए हम अपने व्हाट्सअप मे लॉक लगाना चाहते है । लेकिन अब जन लेते है की हम व्हाट्सअप मे लॉक कैसे लगाते है और ये लॉक कोई भी लेटर वाला या फिर फेस लॉक या फिर फिंगरर्प्रिन्ट लॉक कोई भी आप लगा सकते है लेकिन ये सब मे सबसे जादा तगड़ा लॉक फिंगर र्प्रिन्ट को ही माना जाता है क्योंकि इसकअ लॉक कोई भी आसानी से नहीं तोड़ सकता है । और मै इस पोस्ट मे ये ही बताने वाला हूँ ।
WhatsApp मे fingerprint ऐसे लगाए नया तरीका से
सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सअप को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको व्हाट्सअप मे राइट साइड मे 3 डॉट देखने को मिलेगा ऊपर मे उसपे क्लिक कर देना है ।
3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके पास 6 ऑप्शन आएगा । इसी ऑप्शन मे सेटिंग्स नाम का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है ।
सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद वहा पर आपका अपना प्रोफाइल देखने को मिलेगा पुर ठीक प्रोफाइल के नीचे बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा उसमे से आपको privacy नाम का ऑप्शन को खोजना और उसी पर क्लिक कर देना है ।
privacy पर क्लिक करने के बाद फिर से आपके पास बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिलेगा लेकिन आपको किसी पर क्लिक नहीं करनी है बस आपको स्क्रॉल कर के नीचे आ जाना है ।
नीचे आने के बाद आपको एक फिंगर र्प्रिन्ट नाम का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी पर क्लिक कर देना है ।
क्लिक करने के बाद आपको वहा पर लॉक डिसेबले और इनेबले का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको सीधे डिसेबले से इनेबल कर देना है । पहले से डिसेबले रहता है पुर उसको इनेबले करना होता है ।
इनेबले करने के बाद आपसे अपना फिंगर र्प्रिन्ट करने के लिए allow मांगेगा तो अपने मोबाईल फोन के सेंसर मे किसी भी एक अंगुली को टरच कर के allow कर देनी है । और फिर क्या था लग गया फिंगर र्प्रिन्ट लॉक । अब आप किसी से भी प्राइवेट मे बात कर सकते है और अब कोई भी आपका मेसेज नह देख पाएगा बिना आप के मर्जी के ।
तो दोस्तों ये था व्हाट्सअप मे फिंगर र्प्रिन्ट लगाने का सबसे आसान तरीका आपको कैसी लगी हमे जरूर बताएं। और भी एसे ही नई तरीके जानने के लिए हमे फॉलो करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए बोले, मिलते अगले पोस्ट मे एक नई जानकारी के साथ धन्यबाद ।
0 टिप्पणियाँ