Slow लैपटॉप को फास्ट करें नया तरीके से / How to do slow to fast laptop new trick

दोस्तों क्या आपका भी लैपटॉप स्लो हो जाता है लेकिन आप फस्ट करना चाहते है अगर हाँ तो आज के इस पोस्ट मे यही बताने वाला हूँ की आप अपने स्लो लैपटॉप को फास्ट कैसे करेंगे। 
बहुत से लोग ये सोच कर सोच कर अपने लैपटॉप को चलाना छोड़ देते है की अब मेरा लैपटॉप स्लो से फास्ट नहीं हो सकता है.

और कुछ लोग ये भी सोचते है की लैपटॉप पुराना होने के कारण सो हो गया है जिसके कारण वो लोग अपना लैपटॉप को बनवाते भी नहीं है। 
लेकिन एसा बिल्कुल भी नहीं है मै आपको बात दूँ की आप अपने पुराने लैपटॉप को भी स्लो से फास्ट कर सकते है। 

Agar आपका laptop slow ho रहा है aur और use fast करने ka तरीका जानना चाहते है, तो niche कुछ tips दिए गए है jo आपके laptop ko optimize करने मे और स्लो से फास्ट करने मे मदद कर सकता है:

1.Disk Cleanup: Laptop के storage ko clean करें. Windows मे "Disk Cleanup" tool ka इस्तेमाल करें ya third-party software ka उपयोग करे जैसे - temporary files, cache, aur other unnecessary files k हटा सकते है। 


2.Startup Programs Manage Kare: Laptop ki speed ko improve करने के लिए, startup मे चलने wale unwanted programs ko disable करें. Task Manager मे जाकर "Startup" tab मे जाके unnecessary programs ko bandh कर दें। 


3.Malware aur Virus Scan Kare: System ko malware aur viruses se scan करें. Ek अच्छा antivirus program download करें aur laptop ko scan करें. Infected files ko delete करें। 


4.Hard Drive Space Optimize Kare: Laptop के लिए sufficient free space maintain करें. Agar hard drive full है, तो कुछ files ko delete करें space free करें ya external storage ka उपयोग करें। 


5.Unwanted Programs Uninstall Kare: Laptop par installed unnecessary software ko uninstall करें. Control Panel के "Programs and Features" section मे जाकर unwanted programs ko remove करे। 


6.Drivers Update Kare: Laptop के drivers ko regularly update करें. Manufacturer के website se latest drivers download केरें install करें, जिससे system performance improve होती है। 


7.Background Processes Check Kare: Task Manager मे जाकर running background processes ko check करें. Unnecessary processes ko bandh करें jo system ko slow कर रहा है। 


8.Performance Settings Optimize Kare: Control Panel मे जाकर "System and Security" settings मे जाएं. "Advanced System Settings" option मे जाके "Performance" settings ko adjust करें aur visual effects ko कर के performance optimize करें। 


9.RAM Upgrade Consider Kare: Agar laptop मे रैम RAM है aur performance slow है । तो RAM ko upgrade consider करें. ज्यादा RAM se laptop ki multitasking capability improve होती है । 


10.System Defragmentation: Hard drive ko defragment करें।  Windows के in-built tool ya third-party software ka उपयोग करें जिससे files ko organized तरीके se arrange क्या ja sake.

तो दोस्तों ये था वो तरीका जिसके इस्तेमाल कर के आप भी अपने laptop ki performance ko सुधार सकते है। और  Kabhi-kabhi old laptops ko भी  replace कर के newer models ka consideration करना भी ek option ho सकता है agar performance issue गंभीर है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ