दोस्तों क्या आप भी लैपटॉप मे व्हाट्सप्प चलना चाहते है लेकिन आपको ये पता नहीं है की लैपटॉप मे व्हाट्सप्प कैसे चलते है । तो कोई बात नहीं मै आपको बताऊँगा की आप अपने लैपटॉप मे व्हाट्सप्प कैसे चला सकते है ।
बहुत लोगों को ये नहीं पता होता है जिसके कारण लोग इस प्रॉब्लेम को लेकर बहुत परेसान रहते है । और कुछ लोग को ये कहना है की कोई भी एंड्रॉयड अप्प्स को हम लैपटॉप मे नहीं चला सकते है । तो मै उनको बात दूँ की एसा कुछ नहीं है एंड्रॉयड के कोई भी एप लैपटॉप मे चल सकता है बस उसको चलाने आना चाहिए ।
वैसे तो लैपटॉप मे व्हाट्सप्प चलाने के बहुत रारिके है लेकिन मै वो खास खास तरीके बताऊँगा जिसके मदद से आप भी अपने लैपटॉप मे व्हाट्सप्प आसानी से चला पाएंगे ।
Laptop मे व्हाट्सप्प कैसे चलाए।
1 लैपटॉप मे व्हाट्सप्प चलाने के लिए आपको अपने लैपटॉप के गूगल क्रोम मे सर्च करना है whatsapp web ये सर्च करने के बाद आपके पास व्हाट्सप्प के पेज खुल जाएगा और फिर वहाँ पर आपसे लॉगइन करने के लिए बोल जाएगा तो आप सिम्प्ली लॉगइन कर लेना है ।
ध्यान रहे लॉगइन करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होंगे एक तो आप अपना नंबर डाल कर करना होगा जिसमे आपको otp डालना होना और आप अपने व्हाट्सप्प को अपने लैपटॉप मे चला सकते है ।
और दूसरा तरीका है की आप अपने फोन के व्हाट्सप्प के सेटिंग्स मे जाना है जिसमे आपको link divice नाम का एक ऑप्शन दिखेगा उसे ओपन कर के आपको अपने लैपटॉप के व्हाट्सप्प वेब मे QR कोड को स्कैन करना है और फिर आपको फोन का व्हाट्सप्प लैपटॉप मे चलने लगेगा ।
2 लैपटॉप मे व्हतसपप चलाने के लिए आपको अपने लैपटॉप के एप स्टोर मे जा कर सर्च करना है व्हाट्सप्प या फिर आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है पुर उसको डाउनलोड कर लेना है ।
डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे लॉगइन करना है जैसे आप अपने फोन के व्हाट्सप्प मे लॉगइन करते है और फिर लॉगइन करने का बाद आपका व्हाट्सप्प आपके लैपटॉप मे चलने लगेगा ।
लेकिन इसमे एक प्रॉब्लेम ये है की आपको हर रोज लॉगइन करना होगा एस इसलिए क्योंकि जब आप व्हतसपप इस्तेमाल करने के बाद कट कर देते है तो अगले दिन फिर से लॉगइन करना होता है । तो ये थोड़ा डेफ़िकलट है ।
तो दोस्तों ये था वो तरीका जिसके मदद से आप अपने लैपटॉप मे व्हाट्सप्प चला सकते है , ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताए और एसे ही और भी इनफॉर्मेशन के लिए हमे फॉलो करें ।
0 टिप्पणियाँ