दोस्तों अगर आप एक लैपटॉप user है तो आपको अपने laptop मे screenshot लेने का वो सारे तरीका मालूम होना चाहिए ताकि आपको कोई भी उल्लू न बना पाए।
बहुत लोगों को एक भी तरीका नहीं पता होता है की laptop मे screenshot कैसे लिया लिया जाता है। जिसके कारण वैसे लोग जगह जगह पर उल्लू बन जाते है उनके साथ उसके दोस्तों ही मजाक बना देते है। लेकिन अब आपको उल्लू और और मजाक कोई भी नहीं बना पाएगा।
एसा इसलिए क्योंकि आज के इस पोस्ट मे आप जन जाएंगे वो सारे तरीके जिसके मदद से आप भी अपने लैपटॉप मे screenshot ले सकते है।
मै आज के इस पोस्ट मे एक नहीं बलकि एसे top और बेहतर से बेहतर तरीका बताऊँगा ताकि आप काभी अपने दोस्तों के साथ मजाक नहीं बन सको। तो चलिए देख लेते है वो सारे तरीके जिसके help से आप अपने लैपटॉप मे screenshot ले सकते है।
laptop मे Screenshot लेने का top शॉर्टकट key
वैसे तो screenshot लेने का तरीका laptop के हर device मे अलग अलग operating system के लिए अलग अलग होता है और मै आपको वो सारे device के लिए बताऊँगा ताकि आपको कोई दिकत नहीं हो
Windows Operating System:
1. Window + PrtScn : अपने laptop मे "Windows + PrtScn" बटन क्लिक करे।2. Snipping Tool: Windows के अंदर "Snipping Tool" होता है. इसे open करें aur screenshot लें।
3. Windows + Shift + S: Windows 10 मे yeh shortcut होता है जो screenshot लेने के लिए ही होता है aur उसे ऑटोमैटिक save करता है।
MacOS:
2. Command + Shift + 3: इससे आप अपने लैपटॉप के display का screenshot le ले सकते है।
3. Command + Shift + 5: Screenshot लेने के लिए aur options ka menu open होता है।
Linux:
2. Shift + PrtScn: इसका इस्तेमाल सिर्फ ek window ka screenshot लेते वक्त use करें।
Common Tools (Cross-Platform):
2. Snagit: यह एक advanced tool है जो screenshots के साथ - साथ editing भी allow करता है इससे आप screenshot लेने के बाद उसे edit भी कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ