दोस्तों क्या आप भी एप डेवलपर बनाना चाहते है आप भी एंड्रॉयड गेम बनाना चाहते है या फिर एंड्रॉयड एप बनाना चाहते है लेकिन बना नहीं पाते है क्योंकि आप को ये पता नहीं है की एंड्रॉयड एप बनाते कैसे है या फिर कुछ लोगों को आता भी है तो उन्हे ये पता नहीं है की एंड्रॉयड एप बनाने के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर कोन कोण सा है।
तो कोई बात नहीं आज के बाद आप जान लेंगे क्योंकि आज के इस पोस्ट मे यही बताने वाला हूँ की एंड्रॉयड एप बनाने के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर कोन कोन होता है । और तो और आप गेम के साथ साथ कोई सा भी एंड्रॉयड एप बना के और प्ले स्टोर पर अपलोड कर के पैसा भी कमा सकते है ।
और ये बिल्कुल फ्री होने वाला है बस आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए क्योंकि ये सारे सॉफ्टवेयर लैपटॉप मे ही काम करता है तो आपके पास एक सिम्पल लैपटॉप भी होना चाहिए ।
Android Apps बनाने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर ।
1 Android Studio : ये गूगल के ऑफिसियल IDE है जो एंड्रॉयड अप्प्स बनाने के लिए सबसे जादा इस्तेमाल किया जाता है और ये सबसे पहला नंबर पर आता है। इसमे आप जावा और कॉटलीन प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल कर सकते है और कोई सा भी एंड्रॉयड अप्प्स बना सकते है ।
2 Unity : अगर आप गेम्स बनाने के लिए सोच रहे है तो यूनिटी एक अच्छा विकल्प हो सकता है । यूनिटी के द्वारा आप 2D और 3D दोनों तरह के गेम बना सकते है और ये दूसरा नंबर पर आता है, तो अगर आप गेमिंग का मास्टर बनना चाहते है तो आप यूनिटी को एक बार ट्राइ जरूर करें ।
3 React Native : यह एक ओपन सोर्स है फ्रेंवॉरक है जिसमे आप JavaScript का इस्तेमाल कर के क्रॉस- प्लेटफॉर्म जैसा एप बना सकते है इसमें आप को एक और भी फायदा मिलता है की इससे आप एक ही codebase से एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए डिवेलप कर सकते है ।
4 Flutter : फ्लटर भी एक क्रॉस प्लेटफॉर्म फ़्रांवॉरक है जीसे गूगल ने डिवेलप किया है, इसमे डार्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है और इससे आप बेऔटफूल UIs बना सकते है ।
5 Xamarin : क्षमारीं माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से प्रवाइड किया गया है, जो NET framwork का इस्तेमाल करता है , इसमे आप c लैंग्वेज का इस्तेमाल कर के Android , iOS और विंडो अप्प्स बना सकते है। अगर आप एंड्रॉयड के साथ साथ लैपटॉप के लिए भी एप बनाना चाहते है तो ये सॉफ्टवेयर आपके लिए है ।
तो दस्तों ये थी टॉप और सबीएसई बेस्ट सॉफ्टवेयर जिसके मदद से आप भी एप डेवलपर बन सकते है और अपना खर्च निकाल सकते है वो भी बहुत ही अस्सन तरीका से तो जाइए और अपने तरीके से डिवेलप करें और प्ले स्टोर पर अपलोड कर के पैसा कमाए ।
मिलते है फिर से एक नई पोस्ट मे एक नई जानकारी के साथ और अगर आपके पास कोई सा भी प्रॉब्लेम है टेक से जुड़ी हुई तो पुचः सकते है कमेंट्स कर हम आपके हरेक सवाल का जवाब दने की कोशिस करनेगे ।
0 टिप्पणियाँ