कोन सा लैपटॉप अच्छा है CSE स्टूडेंट्स के लिए
दोस्तों क्या आप भी इंजीनियरिंग कर रहे है । या करना चाह रहे है वो भी ( cse ) कंप्युटर साइंस ब्रांच से और आपको समझ मे नहीं आ रहा है । कोन सा लैपटॉप लेनी चाहिए । कियोंकि कंप्युटर साइंस वालों को सबसे बड़ा हथियार लैपटॉप ही होता है । उनका सर काम लैपटॉप पर ही होता है ।
एसे मे आपको एक बेहतरीन लैपटॉप की जरूरत होती है । बेहतर मतलब - लैपटॉप मे सभी तरह के फीचर्स होनी चाहिए वो भी अड्वान्स लेवल का । कियोंकि अगर लैपटॉप कमजोर हुआ तो वो नहीं तिक पाएगा । जिसके कारण आपका इंजीनियरिंग भी खराब हो सकती है । यहाँ तक की कई स्टूडेंट्स को हुआ भी है ।
तो ये प्रॉब्लेम न हो इसके लिए हम आपके लिए लाए है कुछ टॉप लैपटॉप कंप्युटर साइंस वाले के लिए । जिसमे स्मार्ट ओर साथ ही साथ अड्वान्स फीचर्स भी देखने को मिलेगा । और मै वादा करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद एक अच्छा लैपटॉप खरीद पाएंगे ।
कैसे चुने अच्छा लैपटॉप for CSE students
CSE (Computer Science and Engineering) स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा लैपटॉप कई प्रकार के विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए चयन किया जा सकता है। निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं लैपटॉप के चयन में मदद कर सकती हैं:प्रोसेसर: Intel या AMD की शक्तिशाली प्रोसेसर्स का चयन करें, जैसे कि Intel Core i5 या i7 या AMD Ryzen सीरीज।
रैम (RAM): कम से कम 8GB RAM वाले लैपटॉप का चयन करें, लेकिन यदि संभव हो, तो 16GB RAM भी अधिक उपयुक्त हो सकता है।
स्टोरेज: SSD (Solid State Drive) को पसंद करें, क्योंकि यह तेजी से बूट होता है और एप्लिकेशन्स को तेजी से लोड करता है।
ग्राफिक्स कार्ड: यदि आपके कोर्स में ग्राफिक्स के काम होते हैं, तो अच्छा ग्राफिक्स कार्ड वाले लैपटॉप का चयन करें। और मुझे लगता हिय की ये बिल्कुल जरूरी है । कंप्युटर साइंस वाले के लिए । तो इस पर ध्यान जरूर दें
बैटरी लाइफ: एक अच्छी बैटरी लाइफ वाले लैपटॉप का चयन करें, ताकि आपको लैपटॉप को बार-बार चार्ज करने की जरूरत न हो। बहुत सारे लैपटॉप का बटरी अछि नहीं चलती है जिसके कारण वो अछे से पर्फॉर्म नहीं कर पाते है और समय भी बर्बाद होता है बार बार चार्ज करने मे । तो इसका ध्यान जरूर रखे ।
बजट: अपने बजट के अनुसार लैपटॉप का चयन करें, लेकिन यदि संभव हो तो अधिक बजट वाले लैपटॉप को चुनें क्योंकि वह आपको अधिक धीमा नहीं करेगा।और लंबी समय तक चल सकता है ।
संगतता: आपके लिए अच्छा रहेगा यदि लैपटॉप कंपैक्ट और पोर्टेबल हो, ताकि आप उसे कहीं भी ले जा सकें। पोर्टेबल मतलब - वो सारी छोटा समान जिसे हम जहां चाहे वहाँ ले जा सके । तो जितना हो सके उतना छोटा लैपटॉप लेने की कोशिस करे ।
0 टिप्पणियाँ