Top 10 best laptop shortcut keys / 10 बेस्ट लैपटॉप शॉर्टकट keys

 10 बेस्ट लैपटॉप शॉर्टकट keys:



दोस्तों मै आज ऐसे टॉप 10 लैपटॉप का शॉर्टकट key बताने वाला हूँ जो आपलोगों को सायेद ही पता होगा । और ये शॉर्टकट की के बिना आप कुछ भी नहीं कर पावोगे । 

तो चलिए देख लेते है कोन - कोन है बेस्ट शॉर्टकट के लैपटॉप का । 


10 बेस्ट लैपटॉप शॉर्टकट keys 

1. विंडोज़ का उपयोग होने वाला शॉर्टकट की :

Windows + E ----- फाइल एक्सप्लोर खोले 

Windows + R ----- रन बॉक्स खोले 

Alt + Tab ---------- विंडोज़ के बीच स्विच करे 

Ctrl + C ----------- फाइल को कॉपी करें 

Ctrl + V ----------- फाइल को पेस्ट करें 


2 . MacBook के उपयोग करने वाले शॉर्टकट की :

Command + Space -----------Spotlight खोले 

Command + C --------------- फाइल को कॉपी करें 

Command + V---------------- फाइल को पेस्ट करें 

Command + Q --------------- एप्लीकेशन को बंद कारें 

Command + Tab ------------- एप्लीकेशन के बीच स्विच करें 


तो दोस्तों ये थी कुछ टॉप लैपटॉप का शॉर्टकट की जो आपलोगों को और हर स्टूडेंट्स को जानना बहुत जरूरी है । ये पोस्ट मे दी गई जानकारी कैसी लागि हमे जरूर बताए और एसे ही और जानकारी के हमे कमेंट्स जारूर करे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ