Laptop में हिंदी में Typing कैसे करें
नमस्कार दोस्तों, आजकल डिजिटल युग है और हम सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन साथ ही हम लैपटॉप का भी इस्तेमाल बहुत तेजी से कर रहे हैं लेकिन अब सवाल यह उठता है कि लैपटॉप में सभी काम अंग्रेजी में होते हैं, चाहे टाइपिंग हो। हो याफिर गेम हो खेलना,अब मैं उन लोगों से बात कर रहा हूं जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती या किसी को अंग्रेजी टाइपिंग बोरिंग लगती है, अगर उन्हें हिंदी में टाइप करना है तो वे क्या कर सकते हैं, बाद में कोई इससे सीखेगा कि एप्लीकेशन लिखना हो तो हिंदी में कैसे लिखा जाता है, कुछ लोग बहुत दिक्कत आती है, हम Google Translate का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कितना कर सकते हैं, ऐसे में लोग सोचेंगे कि काश हमारे लैपटॉप में वो सेटिंग्स होती जिनकी मदद से हम लैपटॉप पर हिंदी में टाइप कर सकते.....
लेकिन दोस्तों अब आपको सोचने की जरूरत नहीं है मैं आपको ऐसी सेटिंग्स के बारे में बता रहा हूं जिससे आप लैपटॉप पर भी बहुत आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं यहाँ तक की आप हिंदी के साथ-साथ हर भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं। और ये सेटिंग्स बहुत आसान हैं बस मेरे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
🥨stapes के साथ साथ मै photo मे भी दिखाता चलूँगा ताकि आप लोगों को समझने मे आसानी हो
laptop settings :
stapes(1): सबसे पहले लैपटॉप के सेटिंग्स को ओपन करना है 👇👇
stapes(5):search करने के बाद Hindi language को सिलेक्ट करना है ओर उसको इंस्टॉल करना है 👇👇
तो दोस्तों ये थी कुछ सिम्पल ओर आसान तरीका एस मदद से आप लैपटॉप के किसी भी सिस्टम पर हिन्दी मे टायपिंग कर सकते है ओर अगर एसे ही कोई दूसरा language को ऑन करना है तो यही टेक्नीक को फॉलो करना होगा बस हिन्दी के जगह पर दूसरा language होगा जो आप ऑन करना चाहते है ॥॥॥॥
तो दोस्तों मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है की ये पोस्ट आपलोगों को पसंद आया होगा अगर सच मे आया तो एस पोस्ट को शेयर करें ओर लाइक करें
ओर यदि एसे ही टेक्निकल कोई प्रॉब्लेम आती है तो हमसे comments कर के पुचः सकते है
मिलते है नेक्स्ट पेज मे तब तक के लिए best of luck .👍
technical tips :👇👇
0 टिप्पणियाँ