दोस्तों आज मै आपलोगों को लैपटॉप का सभी शॉर्टकट की के बारे मे बताने वाला हूँ । आज से पहले सायद ही कोई आपको बताया होगा ,इसे जानलेने के बाद आप भी लैपटॉप को नाचा सकते है ।
दोस्तों क्या होता है की बहुत सा लोगों को पता ही नहीं होता है की लैपटॉप के सारे कीबोर्ड से क्या क्या करते है । और इसकारण से वो सारे कीवर्ड को इस्तेमाल भी नहीं करते है ।
लेकिन अब एसा नह होगा क्योंकि आज मै आपलोगों को लैपटॉप के सारे कीवर्ड के बारे मे बात कारने वाले है जी से देख कर और इस्तेमाल कर के आप भी कीबोर्ड मास्टर बन सकते है । तो चलिए देर न करते हुए चलते है देख लेते है कोन कोन सा लपटों का शॉर्टकट कीबोर्ड होता है ।
All Shortcut key of laptop
Ctrl + C: Copy
Ctrl + X: Cut
Ctrl + V: Paste
Ctrl + Z: Undo
Ctrl + Y: Redo
Ctrl + A: Select All
Ctrl + S: Save
Ctrl + P: Print
Ctrl + F: Find
Ctrl + N: New (new tab खोले )
Alt + Tab: Switch between open applications
Alt + F4: Close the current window/ खुला हुआ टैब को बंद करे
Ctrl + Esc: Open the Start menu (Windows) / मेन विंडो खोले
Windows Key + L: Lock the computer (Windows) टैब को लॉक करें
Windows Key + D: Show or hide the desktop (Windows)/टैब को हाइड करें
Windows Key + E: Open File Explorer (Windows)
Windows Key + R: Open the Run dialog box (Windows)
Fn + F2/F3/F4/etc.:(e.g., adjusting brightness, volume)/ बरिघटनेस और वॉल्यूम को काम जादा करें
Ctrl + Shift + Esc: Open Task Manager (Windows)/ टास्क फ़ोल्डर को खोलें
Ctrl + Alt + Delete: Open a menu for locking, signing out, switching users, or opening Task Manager (Windows)
तो दोस्तों ये था लैपटॉप का की सारी शॉर्टकट कीबोर्ड जिसके मदद से आप कोई भी काम की आसानी से कर पावोगे , वो भी कम से कम समय मे ।
और इससे सीखने के बाद आप भी लैपटॉप का कीबोर्ड मास्टर बन सकते है । तो ये पोस्ट कैसी कलगी हमे जरूर बताए और हाँ एसे ही कोई और भी जानकारी लेना चाहते है तो हमे कमेंट्स कर के कोई भी सावल कर सकते है मै आपलोगों के हरेक सवाल का जब देने की कोशिस करूंगा ।
0 टिप्पणियाँ