5 बेहतरीन तरीके लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए /laptop me screenshot lene ka 5 best tarika

5 बेहतरीन तरीके लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए


दोस्तों क्या आप भी लैपटॉप का उपयोग करते है और आपको सिर्फ एक ही तरीके से स्क्रीनशॉट लेने आता है । यदि हाँ तो घबराए नहीं मै एस पोस्ट मे आपको 5 एसे सरल तरीके बताऊँगा जसको जन कर आप भी अपने लैपटॉप मे 5 तरीके से स्क्रीनशॉट ले पाएंगे । 
और यही नहीं आप अपने लैपटॉप मे अलग -अलग तरीके से स्क्रीनशॉट ले कर अपने दोस्तों को इम्प्रेस भी कर पाएंगे । ईविन आपका दोस्त गर्ल फ्रेंड हो या बॉय फ्रेंड जो भी हो वो आपके स्क्रीनशॉट लेते देख हैरान हो जाएग और बोलेगा यार हमे भी सीखा  दो । 

 लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेने का 5 बेस्ट तरीके 

दोस्तों लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है । बस आपको कुछ कीवर्ड को ध्यान  मे रखना होता है और उसके बाद प्रयास करना होता है । 
तो चलिए देख लेते है वो कोन -कोन सी कीवर्ड है । 


1.PrtScn (Print screen )button : ये सबसे कॉमन तरीका है । प्रिन्ट स्क्रीन बटन दबाकर पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते है । फिर आप किसी इमेज इडिटिंग सॉफ्टवेरे जैसे प्रिन्ट मे जा के Ctrl +V दबाकर स्क्रीनशॉट को पेस्ट कर सकते है । 

2. Alt + PrtScn : अगर आप सिर्फ ऐक्टिव विंडो का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है , तो अलट प्लस प्रिन्टस्क्रीन दबाकर ऐक्टिव विंडो का स्क्रीनशॉट ले सकते है। 

3. Window + Shift +S: विंडो 10 मे ,आप "विंडो  प्लस सिफ्ट प्लस एस" दबाकर स्क्रीन क्लिपिंग टूल ऐक्टिव कर सकते है । इस टूल से आपको चुनाव मिलता है की आप किस हिस्से को स्क्रीनशॉट लेना चाहते है । 

4. Snipping Tool: विंडो मे सनिपिंग टूल नाम का एक प्री - इंसतौलेड आपलिकेसन होता है जो क्लिपिंग और स्क्रीनशॉट के लिए है । आप इससे स्टार्ट मेनू से सर्च कार के ओपने कर सकते है और डेजायरेड एरिया का स्क्रीनशॉट ले सकते है । 

5. Third -party software : कुछ थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर जैसे की ग्रीनशॉट , लाइट शॉट या सनागित आपको अड्वान्स फीचर्स प्रवाइड करते है स्क्रीनशॉट लेने के लिए हम इनमे से कोई भी सॉफ्टवेयर को इन्स्टॉल कर सकते है और लैपटॉप मे आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है । 


तो दोस्तों इन शॉर्टकर्ट कीवर्ड के मदद से आप अपने लैपटॉप मे बड़े ही आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है । और अपने दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते है । 
तो दोस्तों ये जानकारी आपलोगों को कैसे लागि अगर अछि लागि हो तो इस पोस्ट को शेयर करे ओर एसे ही और जानकारी के लिए कमेंट्स करे । मिलते है एक नई पोस्ट मे । 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ